आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किए जाने का प्रकरण !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश के सीधी जिले में प्रवेश शुक्ला इस युवक द्वारा आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किए जाने का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित होने पर उसे बंदी बनाया गया । उसके घर पर बुलडोजर चला कर तोडा गया ।
#LIVE मुख्यमंत्री शिवराज ने पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी के पैर धोए: हाथ पकड़कर CM हाउस ले गए, आरती उतारी और बोले- माफी मांगता हूं#MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan https://t.co/vcEFPiye6u pic.twitter.com/5IKHsxYqZB
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 6, 2023
अब राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीडित आदिवासी व्यक्ति को और उसके परिवार को स्वयं के निवास स्थान पर बुलाया । पीडित व्यक्ति को कुर्सी पर बिठा कर उसके पैर धोए । उसके माथे पर तिलक लगाकर उसकी आरती उतारी और शाॅल पहनाकर उसका सम्मान किया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीडित व्यक्ति को कहा कि इस घटना से मुझे दुख हुआ । मैं आपसे क्षमा मांगता हूं । आप जैसे लोग मेरे लिए देवता समान हैं ।