देशविरोधी कार्रवाई करनेवाले दो जिहादी आतंकवादियों को उत्तर प्रदेश मेें बनाया बंदी !

बाएंसे रिजवान खान और सद्दाम शेख

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश आतंकवादविरोधी पथक ने देशविरोधी कार्रवाईयों के प्रकरण में दो जिहादी आतंकवादियों को बंदी बनाया है । सद्दाम शेख एवं रिजवान खान, इन दोनों के नाम हैं । इन दोनों को पूछताछ के लिए पथक के मुख्यालय में बुलवाया गया था । पूछताछ में उन्होंने मान्य किया कि उन्होंने आतंकवादी संगठन अल् कायदा, अंसार गजवातुल, हिजबुल मुजाहिद्दीन आदि आतंकवादी संगठनों से प्रेरणा ली है । वे भारत को इस्लामी देश बनाने के उद्देश्य से सामाजिक माध्यमों से मुहिम चला रहे हैं । वे आतंकवादी संगठनों के समर्थन में आक्रमक साहित्य प्रसारित कर रहे थे । इसीलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था ।

आतंकवादविरोधी पथक ने कहा कि ओसामा बिन लादेन, जाकिर मुसा, रियाज नायकू, नावेद नट, समीर टायगर जैसे आतंकवादी उनके आदर्श थे । श्रीरामजन्मभूमि के प्रकरण में न्यायालय के निर्णय के कारण सद्दाम अप्रसन्न था और उसका प्रतिशोध लेना चाहता था । इसीलिए वह आक्रमक साहित्य प्रसारित कर रहा था । इसके पीछे उसका उद्देश्य था कि कोई उसे शस्त्राअस्त्रों का प्रशिक्षण दे, ऐसी उसकी इच्छा थी । जिन मुसलमानों पर अत्याचार हुए हैं, उनकी सेना बनाने की उसकी इच्छा थी । वह एक भ्रमणभाष की प्रणाली के (‘एप’के) माध्यम से पाकिस्तानी आतंकवादियों के संपर्क में था ।