अमेरिका के विद्यालयों में हिंदी भाषा पढाए जाने का प्रस्ताव !

वाशिंगटन – भारत से व्यापार वृद्धि के लिए हिंदी भाषा आना अनिवार्य है । इस कारण अमेरिका के विद्यालयों में हिंदी भाषा पढाए जाने का प्रस्ताव अमेरिका की ‘इंडियन अमेरिकन इंपैक्ट’ और ‘एशिया सोसायटी’ इन संगठनों के १०० लोगों ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन के सामने रखा है ।

(सौजन्य : DV News INDIA) 

भारत की आर्थिक स्थिति विश्व में तीसरे क्रमांक पर है । इस कारण आगामी काल में अमेरिका और भारत के बीच अनेक क्षेत्रों में एकत्र काम करने की अपेक्षा और बढ सकती है । यही अमेरिका के विद्यार्थियों को हिंदी विषय पढाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य है, ऐसा भी इन संगठनों ने स्पष्ट किया । अमेरिका की कैलिफोर्निया, टैक्सास, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी इन ४ राज्यों में हिंदी भाषा पढाई जाती है ।