लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – आगामी ४ जुलाई से उत्तर प्रदेश में कावड यात्रा प्रारंभ हो रही है । भक्त हरिद्वार जाकर गंगानदी का पानी घडों में भरकर वह कावड द्वारा लाकर स्थानीय शिवमंदिर में जलाभिषेक करते हैं । सैकडों कि.मी. पैदल यात्रा कर यह पानी कावड यात्रियों द्वारा लाया जाता है ।
काँवड़ यात्रा के मार्ग पर न बिके मांस; रास्ते में खाने-पीने से लेकर लाइट की हो पूरा इंतजाम… CM योगी का अधिकारियों को आदेश- नदी के किनारे तैनात किए जाएँ गोताखोर#CMYogi #sawan2023 #KanwarYatra https://t.co/4ifdNatiLh
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) June 28, 2023
इस यात्रा के मार्गों की स्वच्छता करना, वहां खाद्य पदार्थों एवं पीने के जल की व्यवस्था करना, साथ ही मांस विक्रय की दुकानें बंद रखने के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को दिए हैं ।