अबुधाबी (संयुक्त अरब अमिरात) – यहां के महामार्गाें पर गाडियां खडी कर नमाज पढनेवालों अथवा अन्य ऐसे कृत्य करनेवालों पर १ सहस्र दिरहाम (२२ सहस्र ३१४ रुपए) आर्थिक दंड लगाने का आदेश यहां के पुलिस प्रशासन ने दिया है । इस संदर्भ में पुलिस का यह कहना है कि सडकों पर नमाज पढना अथवा ऐसा कोई भी कृत्य अन्य लोगों के लिए तथा नमाज पढनेवालों के लिए संकटकारी है । इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन की ओर से जनजागरण किया जा रहा है ।
UAE: Praying on side of roads will invite a fine of Dh1,000.
Motorists who stop their vehicles in undesignated places on the highways to offer prayers will be fined Dh1,000 as the practice poses dangers to them and other road users- Abu Dhabi Police. pic.twitter.com/9MWeOisX1N
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 20, 2023
१. अबुधाबी परिवहन विभाग के उपमहानिदेशक ले. कर्नल सलाह अब्दुल्ला अल् हमैरी ने बताया कि लोग सडक की बाजू में नमाज न पढकर विश्रामगृहों, पेट्रोलपंप, मस्जिद आदि स्थानों पर जाकर नमाज पढें ।
२. अबुधाबी के पुलिस महानिदेशक का यह कहना है कि लोग सडक पर वाहन खडे कर नमाज पढना अथवा अन्य काम करते हैं; इसीलिए यह आदेश जारी किया गया है ।
३. सडक की बाजू में गाडी खडी करना, चौक पर वाहन खडे करना, अनुचित पद्धति से वाहन खडे करना, सडक पर गाडी बिगड जाने पर सुरक्षा के उपाय न करना जैसे कृत्यों के लिए आर्थिक दंड लगाया जाएगा ।
संपादकीय भूमिकाइस्लामी देशों में यदि ऐसा नियम बन सकता है, तो धर्मनिरपेक्ष भारत में क्यों नहीं ? ऐसा नियम बनाने के लिए भारतीयों को पुलिस, प्रशासन एवं सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ! |