कानपुर में मुसलमान युवक ने अपनी मां के साथ स्वीकारा हिन्दू धर्म !
कानपुर (उत्तरप्रदेश) – यहां के एक मुसलमान युवक की मां ने बताया कि शोभन सरकार बाबा के आशीर्वाद से उसके युवा पुत्र की आंखें ठीक हो गईं । तदुपरांत उन्होंने अपने बेटे सहित धर्मांतर कर, हिन्दू धर्म स्वीकारा है । इस युवक का कहना है कि, ‘हमारे हिन्दू धर्म स्वीकारने पर मेरी पत्नी एवं ससुराल के लोगों को हम पर बहुत क्रोध आया और उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी है ।’ इस प्रकरण में युवक ने पुलिस में शिकायत लिखवाई है और पुलिस इसका अन्वेषण कर रही है ।
कानपुर में “मोहम्मद जुनैद” से “जय” बने युवक को मिलने लगी धमकियां
पत्नी के परिवार को रास नही आ रही है #सनातन धर्म में आस्था
हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्ति देख भड़के #बेगम के घरवाले
पीड़ित #हिन्दू ने थाने में दी अर्जी@kanpurnagarpol @Uppolice pic.twitter.com/cwaew49OSj
— Sudarshan UP (@SudarshanNewsUp) June 12, 2023
इस विषय में मिली जानकारी के अनुसार, बाबू पुर्वा की रानी बेगम के बेटे जुनैद को बचपन से ही आंखों का कष्ट था और उसकी दृष्टि पूर्णरूप से चली गई थी । उसे किसी ने शोभन सरकार बाबा का प्रसाद दिया जो उसने अपने बेटे जुनैद को खिलाया । इसके पश्चात उसकी दृष्टि लौट आई । इस घटना के उपरांत उसका और उसके बेटे का हिन्दू धर्म पर विश्वास बढ गया ।
जुनैद की मां रानी बेगम ने कहा कि मेरा बेटा नियमित श्री गणेश की मूर्ति साथ रखता है । इसलिए उसकी पत्नी उसे डांटती है और ससुराल के लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हैं । (इससे मुसलमानों की कट्टरता ध्यान में आती है ! – संपादक)
‘प्रसाद खाने से लौटी बेटे की आँख की रौशनी’ : रानी बेगम और जुनैद ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया, अब मिल रही कत्ल की धमकियाँ#Kanpur #UttarPradesh #HinduReligionhttps://t.co/ukYJ6UF49h
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) June 12, 2023
संपादकीय भूमिकाअब आधुनिकतावादी, धर्मांध, कांग्रेसवाले अपनी छाती न पीटने लगें, तो विशेष बात होगी ! |