देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्य मंत्री एवं भाजपा के नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है, ‘गांधीजी की हत्या एक भिन्न सूत्र है । मैंने गोडसे को जितना पहचाना एवं पढा है, वह भी देशभक्त था । गांधीजी की हत्या हम मान्य नहीं करते हैं ।’
उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे को लेकर दिया बयान
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे को बताया देशभक्त #Uttarakhand #TrivendraSinghRawat #NathuramGodse pic.twitter.com/tSMFgOGVv8
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) June 8, 2023
१. रावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की है । रावत ने कहा, ‘राहुल गांधी की विचारधारा केवल गांधी उपनाम से गांधीवादी नहीं हो सकती । वे केवल ऐसा बोलते हैं । उनके द्वारा किए गए प्रयास से पार्टी को कोई लाभ न होगा एवं शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी भूतकाल हो जाएगी ।’
२. रावत ने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका से भारत की स्थिति की आलोचना करने के उपरांत यह बात कही । यह देखकर रावत ने कहा, ‘राहुल गांधी अपनी पार्टी की चरमराई अवस्था देखकर निराशा में ऐसा बोल रहे हैं । वे मानसिक तनाव में हैं । जो व्यक्ति मानसिक तनाव में हो, जनता उसे स्वीकार नहीं करेगी ।’