दो मुसलमान यात्रियों की नमाजपठन के लिए बस रोकनेवाला हिन्दू चालक निलंबित !

बरेली (उत्तर प्रदेश) – मार्ग में जनरथ बस रोककर दो मुसलमान यात्रियों को नमाजपठन करने की अनुमति देनेवाले हिन्दू चालक को निलंबित कर दिया गया है । इसके साथ ही वाहक मोहित यादव का ठेका (कान्ट्रेक्ट) भी वहीं रद्द कर दिया गया । विभागीय कार्यालय के व्यवस्थापक दीपक चौधरी के आदेश से बरेली बस-स्थानक के उपविभागीय व्यवस्थापक संजीव श्रीवास्तव ने यह कार्रवाई की है ।

बरेली बस-स्थानक की जनरथ बस सैटेलाइट बसस्थानक से कौशांबी की ओर जा रही थी । के.पी. सिंह, बस के चालक थे । रात्रि के समय बरेली से निकलने के पश्चात बसचालक ने मार्ग में बस रोकी । कुछ समय पश्चात यात्रियों द्वारा बस रोकने का कारण पूछा गया । तदनंतर अन्य यात्रियों ने देखा कि बस के दो मुसलमान यात्री बस से उतरकर सडक के मध्य भाग में (बीचोबीच) नमाजपठन कर रहे हैं । बस के शेष यात्रियों ने इस पर आपत्ति दर्शाई । सत्येंद्र नामक यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सर्वत्र प्रसारित किया । इस विषय में टि्वटर के माध्यम से परिवहन महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक के परिवाद करने पर चालक पर कार्रवाई की गई है ।

संपादकीय भूमिका 

  • दो मुसलमान यात्रियों की नमाजपठन के लिए अन्य यात्रियों का समय व्यय करनेवाले एवं सार्वजनिक आवा-गमन के नियम तोडनेवाले बस चालक का केवल निलंबन कर रुकने की अपेक्षा उसको नौकरी से ही निकाल देना चाहिए !
  • स्वतंत्रता से लेकर आजतक के अधिकांश राजनीतिज्ञ मुसलमानों का तुष्टीकरण करते हैं । इसीलिए सरकारी कर्मचारियों को भी ऐसा करने का साहस होता है ! यह चित्र परिवर्तित करने के लिए हिन्दू राष्ट्र अनिवार्य है !
  • अब सर्वधर्म समभाववाले चुप क्यों हैं ?