विदेश मंत्री एस. जयशंकर का दक्षिण अफ्रीका में राहुल गांधी को उत्तर !
केप टाऊन (दक्षिण आक्रिका) – मैं विदेश में राजनीति नहीं करता और आगे भी नहीं करूंगा, ऐसा उत्तर विदेश मंत्री मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने यहां एक युवक के प्रश्न करने पर दिया । इस युवक ने राहुल गांधी का नाम न लेते हुए प्रश्न किया था, ‘अमेरिका में कुछ लोग भारत के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे हैं । इस विषय में आप क्या कहेंगे ?’ एस. जयशंकर ने आगे कहा, ‘‘कदाचित मैं किसी से सहमत नहीं हो सकता; परंतु मैं भारत लौटकर ही इस विषय में अपनी प्रतिक्रिया दूंगा । लोकतंत्र में दायित्व सामूहिक होता है । कुछ बातें राजनीति से ऊपर की होती हैं । राष्ट्रहित देखना चाहिए । देश के बाहर पांव रखने पर इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।’’ राहुल गांधी ने वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम में भाषण करते समय भारत में घटित घटनाओं की आलोचना की थी ।
There are sometimes things bigger than politics when you step outside the country: Jaishankar jibes Rahul. #BJP | #India | #Congress https://t.co/qzGQwO7SYb
— Republic (@republic) June 4, 2023
विदेशमंत्री जयशंकर ‘ब्रिक्स’ देशों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं । वहां वे भारत वंशीय लोगों से भी मिले ।