|
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – अयोध्या में १५ दिसंबर २०२३ से २६ जनवरी २०२४ तक बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास’ के समारोह में प्राण प्रतिष्ठा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से होगी । इस समारोह की तिथि अभी निश्चित नहीं की गई है । न्यास के महासचिव चंपत राय ने सूचित किया कि पूरे देश में ७ दिनों तक श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा ।
गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा.#Uttarpradesh #RamMandir @senshilpi https://t.co/7zTtajCPsc
— AajTak (@aajtak) June 1, 2023
चंपत राय ने आगे कहा कि
१. श्रीराम मंदिर के भूतल एवं गर्भगृह का कार्य १५ दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा । भूतल का ८५ प्रतिशत निर्माण पूर्ण हो चुका है ।
२. न्यास के कोषाध्यक्ष प.पू. स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज इस समारोह का निमंत्रण पत्र सिद्ध करेंगे । इस पर महंत नृत्य गोपाल दास हस्ताक्षर करेंगे ।
३. पूरे देश में ७ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में संतों एवं धर्माचार्यों को आमंत्रित किया जाएगा ।
श्रीरामलला की मूर्ति की ऊंचाई आठ फुट होगी !रामलला की ३ मूर्तियों को सिद्ध करने का कार्य आरंभ हो गया है । इसके लिए कर्नाटक की २ काली शिलाओऺ एवं राजस्थान के श्वेत संगमरमर का उपयोग किया जा रहा है । इनमें से किस मूर्ति को गर्भगृह में रखने के लिए चुना जाएगा?, यह अभी निश्चित नहीं हुआ है । अनुमान है कि मूर्तियां पूर्ण करने में ४ माह का समय लगेगा । कर्नाटक से शिल्पकार गणेश एल. भट्ट एवं राजस्थान के शिल्पकार सत्यनारायण पांडेय के नेतृत्व में यह पुनीत कार्य हो रहा है । इस संबंध में मूर्तिकार गणेश भट्ट ने कहा कि ये मूर्तियां ५१ इंच ऊंची बनाई जानी हैं । स्थापना के उपरांत मूर्तियों की ऊंचाई ८ फुट हो सकती है । |