पिछले एक सप्ताह में गैंगस्टरों एवं तस्करों ने ५० सहस्र करोड रुपए के २ सहस्र रुपए के नोटों में अदला-बदली की !

अधिवक्ता श्री. अश्‍विनी कुमार उपाध्याय का दावा !

नई देहली – २ सहस्र रुपए के नोटों के संदर्भ में देहली उच्च न्यायालय के निर्णय पर दिए गए आवाहान की याचिका पर तत्काल सुनवाई देने से सर्वोच्च न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया है । इस याचिका द्वारा २ सहस्र रुपए के नोटों में अदला-बदली करते समय पहचानपत्र जांच करने की मांग की गई थी । उसे उच्च न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया था ।

भाजपा के नेता एवं अधिवक्ता श्री. अश्‍विनी कुमार उपाध्याय ने यह याचिका प्रविष्ट की थी । अधिवक्ता उपाध्याय ने दावा किया है कि पिछले सप्ताह गैंगस्टरों एवं तस्करों ने ५० सहस्र करोड रुपए के नोटों की अदला-बदली की है । इस प्रकार सभी काला धन सफेद (व्हाईट) किया जा रहा है ।