देहली में संपन्न हुआ कुत्तों के आक्रमणों पर समाधान ढूंढने का चर्चासत्र !

विजय गोयल

नई देहली – यहां के ‘कंस्टिट्यूशन क्लब’ में १० मई को कुत्तों के आक्रमण के संकट पर हल ढूंढने के संदर्म में एक चर्चासत्र का आयोजन किया गया था । भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के नेता विजय गोयल ने इस चर्चासत्र का आयोजन किया था । इस समय कुछ लोगों ने इस चर्चासत्र का विरोध करते हुए कोलाहल मचाने का प्रयास किया । प्राणी प्रेमी मेनका गांधी समर्थकों की ओर से समांतर बैठक आयोजित की गई थी ।

१. गोयल ने कहा कि देश में ६ करोड ४० लाख कुत्ते हैं । केवल देहली में ही ६ लाख कुत्ते हैं । ‍वर्तमान में  ये कुत्ते लोगों को काट रहे हैं, जिसके कारण जनता त्रस्त है । लोग हाथ में डंडे लेकर चल रहे हैं ।

२. इस चर्चासत्र में देहली महापालिका की ओर से कुत्तों की नसबंदी तथा उनकी गणना करने का निर्णय लिया गया । इसके अतिरिक्त सभी कुत्तों को रेबिज का इंजेक्शन देने के साथ लावारिस कुत्तों को गोद लेने हेतु राष्ट्रीय नीति सिद्ध करने की भी मांग की गई ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे चर्चा सत्र आयोजित ही क्यों करने पडते हैं ? क्या सरकार को जनता की समस्या समझ में नहीं आती ?