इस्लामाबाद – सद्भावना की दृष्टि से पाकिस्तान सरकार १९९ भारतीय मछुआरों को १२ मई को छोडने वाला है, ऐसा समाचार सुनने में आ रहा है । वर्तमान में यह सभी आरोपी कराची कारागार में बंद हैं । वहां से उन्हें पहले लाहौर लाया जाएगा । इसके पश्चात लाहौर से अटारी सीमा पर लाकर भारत को सौंपा जाएगा । पाक स्थित संबंधित मंत्रालय ने इन मछुआरों को छोडने का आदेश जारी किया है, यह जानकारी कराची के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी काजी नजीर ने दी है ।
#Pakistan authorities are expected to release as many as 199 #Indianfishermen on Friday who were arrested for allegedly fishing illegally in the country’s watershttps://t.co/ItCphLXBIw
— Jagran English (@JagranEnglish) May 8, 2023
कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान में एक भारतीय बंदी की मृत्यु हुई है । पाकिस्तानी कारागारों में बंद ६५४ भारतीय बंदियों में से ६३१ ने कारावास दंड की अवधि पूरी कर ली है; इसलिए वे छूटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।