कोची (केरल) में ५० में से केवल १७ स्थानों पर ही ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म प्रदर्शित

फिल्म को हो रहे विरोध के कारण सिनेमा हॉल के मालिक पीछे हटे !

कोची (केरल) – ‘द केरल स्टोरी’ ५ मई को पूरे देश में प्रदर्शित होने के उपरांत उसे भारी मात्रा में प्रतिसाद मिल रहा है; परंतु केरल के कोची में सिनेमा हॉल के अनेक मालिकों ने यह फिल्म प्रदर्शित न करने का निर्णय लिया है । केरल में फिल्म को हो रहे विरोध के कारण कुछ सिनेमा हॉल में फिल्म के शो रद्द कर दिए गए हैं । शहर में ५० स्थानों पर फिल्म दिखाई जानेवाली थी; परंतु प्रत्यक्ष में केवल १७ स्थानों पर ही फिल्म प्रदर्शित की गई है ।

शहर के ‘लुलू’ मॉल (विशाल व्यापारी संकुल) स्थित पीवीआर, ओबेरॉन मॉल एवं सेंटर स्क्वेयर मॉल के ‘सिनेपोलिस’ नामक सिनेमा हॉल के मालिकों ने फिल्म का प्रदर्शन रद्द किया है । इसका कोई कारण उन्होंने नहीं दिया । अचानक शो रद्द किए जाने से दर्शकों में आक्रोश है ।

संपादकीय भूमिका 

क्या केरल में कानून का राज है ? यदि सिनेमा हॉल के मालिकों को भय लगता हो, तो यह राज्य के साम्यवादी आघाडी सरकार की असफलता ही है । ऐसे लोगों को सुरक्षा देना आवश्यक है !