जंतरमंतर पर आंदोलन करनेवाले कुश्तीगीर एवं पुलिस में मुठभेड : कुछ लोग घायल

नई देहली – भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह के विरुद्ध भारतीय कुश्तीगीर यहां के जंतरमंतर पर पीछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं । कुछ महिला कुश्तीगीरों का यौन उत्पीडन करने का आरोप बृजभूषण पर है । उनके विरुद्ध परिवाद भी प्रविष्ट किया गया है । उनको बंदी बनाने की मांग भी हो रही है । इस घटना को लेकर ३ मई की रात में कुश्तीगीर एवं पुलिस में मुठभेड हुई । इसमें कुछ कुश्तीगीर घायल भी हुए । इस विषय में प्रतिक्रिया देते हुए कुश्तीगीरों ने कहा, ‘क्या यही दिन देखने के लिए हमने देश के लिए मेडल जीता था ? हमारे सभी मेडल हम सरकार को लौटा देंगे’ ।

रात में पौने ग्यारह के आसपास वर्षा के कारण बिछौने एवं रास्ते गीले होने से कुश्तीगीर पलंग लेकर वहां आए थे । आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती भी वहां पलंग ले आए । पुलिस ने उन्हें रोक लिया, तो उनमें विवाद आरंभ हुआ । पुलिस ने बताया कि हमने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तब कुश्तीगीर क्रोधित हुए और छुटपुट हाथापाई हुई । भारती के साथ अनेकों को नियंत्रण में लिया गया । कुश्तीगीरों ने आरोप किया कि पुलिस ने अचानक हमपर आक्रमण किया । कई पुलिसकर्मी मद्यधुंद अवस्था में थे । उन्होंने पीटाई एवं गालीगलोच की ।