कांग्रेस एवं बजरंग दल का एक दूसरे पर आरोप !
जबलपुर (मध्य प्रदेश) – कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में आश्वासन दिया है, ‘यदि सत्ता मिली तो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे ।’ इसका पूरे देश से विरोध हो रहा है । तब भी यहां बलदेव बाग के निकट कांग्रेस के कार्यालय में घुसकर तोडफोड की गई । कांग्रेस ने बजरंग दल पर तोडफोड का आरोप लगाया है, तो बजरंग दल ने प्रत्यारोप लगाया है कि कांग्रेस ने ही भगवे ध्वज लेकर उनके नाम से यह तोडफोड की है । पुलिस को कहा गया था, ‘इस कार्यालय के बाहर बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा ।’ प्रदर्शन की पृष्ठभूमि पर पुलिस ने कार्यालय के बाहर कडा पहरा रखा था । उस समय यह तोडफोड हुई । (पुलिस की निगरानी में यदि तोडफोड होती है, तो ऐसी पुलिस का क्या उपयोग ? ऐसी पुलिस पर ही कार्रवाई करनी चाहिए ! – संपादक)
#LIVE | Congress' office vandalised in Jabalpur by Bajrang Dal members, alleges Congress party.#Congress #Jabalpur #BajrangDalhttps://t.co/JBOJSkzlid pic.twitter.com/Gn3rB18orv
— Republic (@republic) May 4, 2023