|
बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र प्रसारित किया है । इसमें उसने पुन: सत्ता में आने पर समान नागरी कानून पारित करने हेतु समिति स्थापित करने के साथ युगादि, गणेश चतुर्थी तथा दीपावली के अवसर पर नि:शुल्क गैस सिलिंडर तथा निर्धनता रेखा के नीचे रहनेवाले परिवारों को प्रतिदिन आधा लिटर नंदिनी दूध देने का आश्वासन दिया है । घोषणापत्र प्रसारित करते समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राज्य के मुख्य मंत्री बसवराज बोम्माई तथा अन्य मंत्री एवं नेता उपस्थित थे ।
कर्नाटक चुनाव को लेकर आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, बीजेपी ने इस पत्र में जनता के लिए 16 वादे किए हैं #KarnatakaElections | #BJP | #Congress | @nidhileo pic.twitter.com/kTkkRCqC7L
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) May 1, 2023
भाजपा ने इसके अतिरिक्त अन्य आश्वासन भी दिए हैं । इसमें प्रत्येक महानगरपालिका के प्रत्येक प्रभाग में ‘अटल आहार केंद्र’ आरंभ किया जाएगा । निर्धनता रेखा के नीचे रहनेवाले परिवारों को ५ किलो ‘श्री अण्णा राशन’ किट दिया जाएगा ।
राजस्व विभाग ‘सर्वारिगू सुरू योजना’ के माध्म से पूरे राज्य में बेघरों को १० लाख घर वितरित करेगा । किसानों को बीज के लिए १० सहस्र रुपए दिए जाएंगे । उसी प्रकार ५ लाख के ऊपर ऋण लेने पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा ।