यद्यपि कांग्रेस ने मुझे अपशब्द कहे, तब भी मैं जनता का काम करते ही रहूंगा ! -प्रधान मंत्री मोदी

कर्नाटक विधानसभा चुना‍व

सभा को संबोधित करते हुएं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

बिदर (कर्नाटक) – कांग्रेस ने मुझे कितनी बार अपशब्द कहे, एक व्यक्ति ने मुझे इसकी सूची भेजी थी । इस सूची के अनुसार कांग्रेस ने मुझे ९१ बार अपशब्द कहे । कांग्रेसियों ने यही समय लोगों को सुराज्य देने में तथा स्वयं के कार्यकर्ताओं के मनोबल की वृद्धि करने में व्यय किया होता, तो अब तक कांग्रेस की ऐसी दुःस्थिति नहीं होती । जो सामान्य जनता का विचार करता है, कांग्रेस उसका द्वेष करती है । कांग्रेस ने महापुरुषों को भी अपशब्द कहे हैं । कांग्रेस अपशब्द कहती है; परंतु मैं जनता का काम करते ही रहूंगा । मुझे जनता का समर्थन है, अत: अपशब्द मिट्टी में मिल जाएंगे ।

(सौजन्य : Live Hindustan )

कर्नाटक की पूरी सेवा करनी है । इसके लिए पूर्ण बहुमत की सरकार चाहिए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आयोजित प्रचार सभा में जनता को ऐसा आवाहन किया । कर्नाटक में १० मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा । इसके उपलक्ष्य में प्रधान मंत्री मोदी भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं । कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधान मंत्री मोदी की तुलना ‘विषैले साप’ से की थी । इस पृष्ठभूमि पर प्रधान मंत्री मोदी ने उपर्युक्त वक्तव्य दिया ।