चीन में नौकरी और मनशांति हेतु मंदिरों में जाने वाले युवकों की संख्या में वृद्धि !

चीन में मंदिरों में जाने वाले युवक

बीजिंग (चीन) – ‘रायटर्स’ समाचार संस्था द्वारा दी जानकारी के अनुसार वर्ष २०२२ की तुलना में चीन में मंदिर जाने वाले युवकों की संख्या में ३१०% वृद्धि हुई है । जिसमें वर्ष १९९० के उपरांत जन्म लेने वालों की संख्या सर्वाधिक है । नौकरी मिले, इस हेतु मंदिर में जाकर प्रार्थना करने वालों की संख्या अधिक है । चीन में कोरोना के कारण मंदी आई है । वर्तमान में चीन में १ करोड़ १६ लाख युवक बेरोजगार हैं । यह युवक मनशांति के लिए मंदिर जा रहे हैं ।

संपादकीय भूमिका 

  • ‘धर्म अफीम की गोली है’, ऐसा कहने वाले साम्यवादियों के गढ चीन में युवकों को मनशांति हेतु मंदिर में जाना पडता है, यह बुद्धिप्रमाणवादियो के मुख पर तमाचा !
  • चीन में अंनिस जैसे संगठन नहीं हैं, अन्यथा वे इन शिक्षित और विज्ञानवादी युवकों को ‘अंंधविश्वासी’ कहकर उनका विरोध करते !