सूडान से १ सहस्र १०० भारतीय हुए मुक्त !

३६० लोग लौटे भारत !


खारतूम (सूडान) – यहां जारी गृहयुद्ध की पृष्ठभूमि पर भारत सरकार ने वहां निवासी भारतीयों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ आरंभ किया है । इस के अंतर्गत ३६० नागरिकों का पहला गुट भारत में वापस आया है । उनको सूडान से नौका द्वारा साऊदी अरेबिया के जेद्दा में लाया गया । तदनंतर विमान द्वारा नई देहली लाया गया । इन में से एक लडकी ने कहा ‘‘हम सूडान में किसी भी क्षण मारे गए होते ।”

अबतक १ सहस्र १०० भारतीयों को सूडान से साऊदी अरेबिया में लाया गया है । उनमें से ३६० लोगों को भारत में लाया गया है, तो शेष लोगों को लाने की प्रक्रिया जारी है । सूडान में ४ सहस्र से अधिक भारतीय हैं ।