इस्लामी देश बहरीन की संसद में उठा अतिक एवं अशरफ की हत्या का सूत्र
नई देहली – खाडी देशों में से एक बहरीन की संसद में उत्तर प्रदेश के कुख्यात गुंडे अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ की हत्या का सूत्र उठाया गया । अहमद कराता नामक सांसदने कहा कि अतिक अहमद एवं उसका भाई पुलिस के नियंत्रण में थे । पुलिस की उपस्थिति में हिन्दू आतंकियों ने उनकी हत्या की । यह घटना निषेधार्थ है । हम बहरीन एवं अन्य खाडी देशों में भारतीयों के साथ सम्मान से पेश आते हैं; परंतु दूसरी ओर भारत में जो कुछ मुसलमानों के संदर्भ में हो रहा है, उसे स्वीकार नहीं कर सकते । मुसलमानों का लहू बहने से रोकने का निर्णय लेना होगा ।
बहरीन संसद में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की मौत की निंदा की गई।
बहरीन और भारत के बीच व्यापार रोकने का आह्वान भी किया गया
भारत को "हिंदू चरमपंथी" देश भी कहा गया। pic.twitter.com/7ozOrkkXJs
— Panchjanya (@epanchjanya) April 21, 2023
अन्य एक सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतीक अहमद ने एक माह पहले ही शिकायत की थी कि उसकी जान को पुलिस से खतरा है । अब हमने देखा कि पुलिस की उपस्थिति में उनकी हत्या हुई । जब मुस्लिमों की बात आती है, तब हम इस प्रकार की घटनाएं बार बार होते हुए देखते हैं । अनेक वीडियो में मुसलमानों की हत्या होते हुए दिखाया है । मस्जिदें तोडनेवाले एवं दुर्बल लोगों पर आक्रमण करनेवालों का पुलिस समर्थन करती है ।
संपादकीय भूमिका
|