बंगाल में ५०० करोड रुपयों का शिक्षक भर्ती घोटाला प्रकरण
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल में ५०० करोड रुपयों के शिक्षक भर्ती घोटाले के प्रकरण में केंद्रीय अन्वेषण विभाग ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को बंदी बनाया है | इसके पूर्व इस घोटाले के प्रकरण में तृणमूल के विधायक और भूतपूर्व शिक्षक मंत्री पार्थ चटर्जी एवं विधायक मानिक भट्टाचार्य को बंदी बनाया है ।
पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा को हिरासत में ले लिया है.#SSCScamhttps://t.co/ArF4z4ub7d
— AajTak (@aajtak) April 17, 2023
इस प्रकरण में भाजपा के विधायक एवं विरोधी पक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने ‘वसूली आयोग’ आरंभ किया था । इसमें उनके लोकप्रतिनिधि दलाली का काम कर रहे थे।
संपादकीय भूमिकाभ्रष्टाचारियों का पक्ष बना तृणमूल कांग्रेस ! ऐसे पक्ष पर बंदी लानी चाहिए ! |