भटिंडा की सैन्य छावनी में हुए गोली कांड में सहयोगी सैनिक को बंदी बनाया गया ।

४  सैनिकों की हत्या हुई थी !

भटिंडा (पंजाब) – की सैन्य छावनी में १२ अप्रैल की गोलीबारी में ४ सैनिकों की मृत्यु हो गई थी । इस प्रकरण में पुलिस ने मोहन देसाई सैनिक को बंदी बनाया है । मोहन देसाई ने ही अपने सहयोगी सैनिकों पर गोलियां चला कर उनकी हत्या की; परंतु उसने घटना के विषय में पुलिस का दिशाभ्रम किया तथा स्वयं ही इसमें मुख्य साक्षी बना था । पुलिस की जांच में उसके द्वारा ही सैनिकों की हत्या करने की बात सामने आई थी । पुलिस ने कहा कि हत्या का कारण व्यक्तिगत है ।

भटिंडा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देसाई ने जांच में दावा किया कि ये ४ सैनिक उसका अपमान तथा शारीरिक शोषण करते थे । इसलिए वह हताश हो गया था । यह हत्या उसने व्यक्तिगत वैमनस्य से की ।