आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री जगन मोहन रेड्डी के चाचा को बंदी बनाया

स्‍वयं के भाई एवं भूतपूर्व सांसद की हत्या की थी !

वाइ.एस. भास्कर रेड्डी

अमरावती (आंध्र प्रदेश) – भूतपूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या के प्रकरण में केंद्रीय अन्वेषण विभाग (सीबीआइ) ने आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री जगन मोहन रेड्डी के चाचा वाइ.एस. भास्कर रेड्डी को बंदी बनाया । विशेष बात यह है, कि विवेकानंद रेड्डी भास्कर रेड्डी के भाई थे । वे पुलीवेंदुला क्षेत्र में अपने घर में १५ मार्च २०१९ को मृत पाए गए थे ।

सीबीआइ के आरोप पत्र के अनुसार विवेकानंद रेड्डी कडप्पा लोकसभा चुनावक्षेत्र के लिए जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला अथवा जगन मोहन रेड्डी की माता वाइ.एस. विजयम्मा को उम्मीदवारी देने की मांग कर रहे थे । इस चुनावक्षेत्र से भास्कर रेड्डी का बेटा अविनाश रेड्डी सांसद है ।