नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सामने विकास का ऐसा ‘मॉडल’ प्रस्तुत किया है, जो विश्व के लिए अत्यावश्यक है । विकास और वृद्धि के विषय में एक नया अध्याय भारत ने विश्व के सामने रखा है, ऐसा वक्तव्य लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के वित्त विशेषज्ञ और ब्रिटिश सांसद प्रा. निकोलस स्टर्न ने दिया है । विकास के संबंध में मोदी के विचार सुस्पष्ट हैं । ‘जी २०’ का नेतृत्व करते समय भी यह दिखाई देता है । जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में भारत ने एक ‘मॉडल’ प्रस्तुत किया था । उस ‘मॉडल’ के विषय में स्टर्न ने प्रशंसा की । इस ‘मॉडल’ के अनुसार वैश्विक स्तर पर काम करने से लोगों की प्रदूषित वायु के कारण मृत्यु नहीं होगी ।
(सौजन्य : ANI News)