बीजिंग (चीन) – यूक्रेन-रूस युद्ध में चीन तटस्थ रहेगा । युद्ध में दोनों ही देशों को हथियार नहीं दिए जाएंगे; परंतु इस कालावधि में रूस के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थायी रखेंगे, चीन के विदेश मंत्री किन गैंग ने ऐसी जानकारी दी । जर्मनी के विदेश मंत्री के साथ आयोजित पत्रकार परिषद में वे ऐसा बोल रहे थे ।
यूक्रेन जंग के लिए रूस को हथियार नहीं देगा चीन: चीनी विदेश मंत्री बोले- हम न्यूट्रल रहेंगे; US सीक्रेट दस्तावेज में वेपन सप्लाई का दावा#Ukraine #Russia https://t.co/J1toPYW6Rn pic.twitter.com/5WgIz5nRvw
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 15, 2023
१. दूसरी ओर रूस को युद्ध के लिए हथियार भेजने का निर्णय चीन द्वारा स्वीकार करने, तथा पूर्ति करने की जानकारी गुप्त रखने की बात सामने आई है ।
२. चीन के विदेश मंत्री ने निवेदन में कहा कि रूस को भेजी जाने वाली उन वस्तुओं पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा, जिनका प्रयोग नागरिक तथा सैन्य दोनों उद्देश्यों के लिए करना संभव होगा । चीन को शीघ्रातिशीघ्र युद्ध समाप्त करना है । इस पर शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए हम सहायता करने को तैयार हैं ।
३. चीन के वक्तव्य पर अमेरिका ने कहा कि वह चीन के निर्णय का स्वागत करता है । ‘रूस को सहायता करना चीन के हित में नहीं है’, अमेरिका पूर्व से ही ऐसा कहते आया है । हमने पूरे प्रकरण पर ध्यान केंद्रित किया है ।