पाकिस्तान के गावों में निशुल्क राशन बांटते हैं, यह जनता के साथ छल ! – गांव के लोगों का आरोप

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के मनसेहरा गांव के लोगों ने प्रशासन पर निशुल्क राशन बांटने में छल करने का आरोप लगाया है । ग्रामवासियों का कहना है कि सरकार आवश्यक लोगों को निशुल्क राशन दे रही है; परंतु कुछ लोग इसे अनुचित पद्धति से बांट रहे हैं ।

१. जुल्लो गां‍व के परिषद के मौलाना (इस्लाम का ज्ञाता) वकार अहमद ने कहा कि कुछ लोग प्रशासन की सहायता से काम कर रहे हैं; इसलिए गांव के ४०० परिवारों को राशन नहीं मिला । गांव के लोग जब राशन लेने गए, तब बांटनेवालों ने कहा, ‘आपने अपने भाग का राशन पहले ही ले लिया है ।’ इस कारण जुल्लो, बोहराज, बसुंद एवं पडोस के कुछ गांवो में राशन नहीं मिला है ।

२. कराची में १ अप्रैल को निशुल्क राशन लेते समय मची भगदड में १२ लोगों की मौत हो गई थी ।

संपादकीय भूमिका 

दिवालिया होने की कगार पर खडे पाकिस्तान में यदि लोगों के साथ इसी प्रकार छल होता रहा, तो उनका उद्रेक अवश्य होगा !