राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा के विशेष न्यायालय ने किया स्पष्ट !
नई देहली – दिल्ली के राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा के विशेष न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि गुजरात के सूरत शहर की सभी मुसलमान बस्तियों को खाली करवाने के पश्चात केवल मुसलमानों के अतिरिक्त शेष नागरिकों पर वहां अणुबम डालने का इंडियन मुजाहिदीन, जिहादी आतंकवादी संगठन का षड्यंत्र था । उनके पास से जब्त हुई उपकरण सामग्री से यह स्पष्ट होता है ।
भटकल ने रची थी सूरत में परमाणु बम हमले की साजिश, 11 लोगों पर आरोप तय#YasinBhatkal #IndianMujahideen #NuclearBombhttps://t.co/ByKaliWTvj
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 4, 2023
इस संगठन के प्रमुख आतंकवादी यासीन भटकल के साथ अन्य ११ आरोपियों के विरोध में आरोप प्रविष्ट किया गया है । न्यायालय ने कहा है कि यासिन भटकल के विरोध में अभियोग चलाने के लिए पर्याप्त प्रमाण उपलब्ध हैं ।