रांची – राज्य के चतरा गांव में हुई मुठभेड में सुरक्षादलों ने ५ नक्सलियों को मार गिराया है । इन नक्सलियों पर एक एक के लिए २५ लाख रुपए का पारितोषिक (बख्शीश) था । इस समय घटनास्थल से २ ‘एके ४७’ राइफल नियंत्रित की गईं । इस क्षेत्र में सुरक्षादल के सैनिकों ने शोध मुहिम क्रियान्वित की है । ३ अप्रैल की सुबह लगभग ९ बजे सेना एवं नक्सलियों के मध्य संघर्ष आरंभ हुआ । यह संघर्ष लातेहार, पलामू एवं चतरा जिलों से सटे क्षेत्रों में लावालौंग के रीमी गांव के निकट हुआ । उसमें गौतम पासवान एवं चार्ली नामक नक्सलियों की मौत हो गई । गौतम पासवान लातेहार, पलामू एवं चतरा जिलों में गतिविधियां कर रहा था ।
Jharkhand: चतरा में सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि, मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के पांच इनामी नक्सलियों को किया ढेर#JharkhandNews #Chatara #CPIMaoists @JharkhandPolicehttps://t.co/TaTigQG5C0
— Dainik Jagran (@JagranNews) April 3, 2023