दिल्ली के जहांगीरपुरी में राम भक्तों ने बिना अनुमति के शांति से निकाली शोभायात्रा !

कानून और सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर पुलिस ने अनुमति देने से मना किया था !

नई दिल्ली – दिल्ली के मुसलमान बाहुल्य जहांगीरपुरी क्षेत्र में ३० मार्च के दिन रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा को पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी; फिर भी राम भक्तों की ओर से यहां शांति से शोभायात्रा निकाली गई । इस समय पुलिस की ओर से बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था । पुलिस ने संपूर्ण जिले में ही पुलिस व्यवस्था बढाई थी । पुलिस ने कानून और व्यवस्था का कारण बताते हुए अनुमति नहीं दी थी । पिछले वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर इसी परिसर में निकाली गई शोभायात्रा पर मस्जिद के समीप मुसलमानों ने आक्रमण किया था ।

सौजन्य : IndiaTV

संपादकीय भूमिका

  • हिन्दुओं के धार्मिक जुलूस के समय हिन्दुओं की ओर से नहीं, तो धर्मांधों की ओर से कानून और व्यवस्था बिगाडने का हमेशा ही प्रयास किया जाता है; लेकिन धर्मांधों पर डर बैठाने के स्थान पर हिन्दुओं पर ही प्रतिबंध लगाए जाते हैं, यह ध्यान मे लें !
  • हिन्दुओं ने हमेशा की तरह शोभायात्रा शांति से निकाली और पुलिस व्यवस्था के कारण ही धर्मांधों ने शोभायात्रा पर आक्रमण नहीं किया, यही वस्तुस्थिति है !