वॉशिंगटन (अमेरिका) – हाल ही में अमेरिका में भारतीय राजनीतिक कार्यालयों पर हुई हिंसा का हम निषेध करते हैं । हम प्रदर्शन करने वालों के अधिकारों का समर्थन करते हैं; लेकिन हिंसा अथवा हिंसा के खतरे को कभी भी स्वीकार नहीं कर सकते, ऐसा विधान अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पत्रकार परिषद में किया । अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों ने किए आक्रमण के विषय में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते समय पटेल ने उपरोक्त विधान किया । भारत ने इस आक्रमण पर अमेरिका के पास निषेध प्रविष्ट किया था ।
After attack on Indian Embassy in Washington, US says committed to protecting diplomatic missionshttps://t.co/sefbKM6DoB
— The Indian Express (@IndianExpress) March 29, 2023
संपादकीय भूमिकाकेवल मुंह से निषेध करते हैं ऐसा न बोलकर आक्रमण करने वालों को, साथ ही भारत के विरोध में कार्यवाही करने वाले खालिस्तानियों पर अमेरिका ने कार्यवाही कर उन्हें कारागृह में डालने की कृति करनी चाहिए ! |