Los Angeles Wildfires : लॉस एंजेलिस में आग लगने से मरने वालों (मृत) की संख्या बढकर २४ हो गई !

लॉस एंजेलिस (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस के जंगल की आग से निपटने में अमेरिका की कठिनाइयों बढ़ गई हैं । १४५ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली आग पर १४ हजार कर्मचारी, १ हजार ३५४ अग्निशमन दल गाड़ियां और ८४ हवाई जहाज नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं । अब तक इस आग में मरने वालों की संख्या २४ हो गई है ।

१. मैंडव्हिल कॅन्यन में लगी आग को बुझाने के प्रयास चल रहे हैं । मैंडव्हिल कॅन्यन प्रसिद्ध अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर सहित कई प्रसिद्ध कलाकारों का घर है ।

२. आग ने न केवल हजारों घरों को नष्ट कर दिया, बल्कि शैक्षणिक सुविधाओं को भी नष्ट कर दिया । भारी धुएं और राख के कारण विद्यालयों को बंद कर दिया गया है । कैलिफ़ोर्निया शिक्षा विभाग ने पुष्टि की है कि राज्य में कई शैक्षणिक उपक्रम निलंबित कर दिए गये हैं ।

३. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आग को अमेरिकी इतिहास की सबसे भीषण आपदाओं में से एक बताया ।