भारतीय सेना उत्तर में व्यस्त रहते दक्षिण भारत को नियंत्रित करने का पी.एफ.आइ. का लक्ष्य !

एन.आइ.ए. के आरोप पत्र से जानकारी !

प्रतिकात्मक छायाचित्र

नई देहली – राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र ने (‘एन.आइ.ए.’ ने) पी.एफ.आइ. के ५ कर्मचारियों के विरुद्ध न्यायालय में प्रविष्ट किए आरोप पत्र में जानकाऱी दी है कि पाकिस्तान में अशांति होने से भारतीय सेना उत्तर भारत में व्यस्त होगी, इसलिए उस समय पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के (पी.एफ.आइ. के) प्रशिक्षित कर्मचारी दक्षिण भारत को नियंत्रण में लेकर उत्तर भारत की ओर अग्रसर हो सकते हैं, पी.एफ.आइ. ने ऐसा षड्यंत्र रचा था । इन लोगों से प्राप्त किए कागद पत्र द्वारा वर्ष २०४७ तक भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने का पी.एफ.आइ. का षड्‌यंत्र सामने आया था । पी.एफ.आइ. के कर्मचारियों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था । इसकी जानकारी मिलने के पश्चात ही यह संगठन प्रतिबंधित किया गया था ।

इस आरोप पत्र में कहा है ‘पूछताछ में ध्यान में आया है कि पी.एफ.आइ. ने सशस्त्र विद्रोह कर सरकार गिराकर इस्लामी राज्य की स्थापना करने के अपने लक्ष्य के लिए रणनीति तैयार की थी । इसमें सदस्यों की गुप्तरूप से भर्ती कर एवं अपने सैन्य का निर्माण कर उन्हें हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था । इस रणनीति के अनुसार हिन्दू संगठन एवं पी.एफ.आइ. का विरोध करनेवालों की सूची बनाकर उनको लक्ष्य करनेवाले थे ।’