‘ओटीटी’ मंच पर बढ रही गालीगलोच एवं अश्लीलता को सहा नहीं जाएगा !

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकूर द्वारा चेतावनी !

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकूर (दाएं)

नागपूर – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकूर ने चेतावनी दी है कि, ‘ओटीटी’ मंच से निर्मिती के नामपर की गालीगलोच तथा अश्लीलता सहन की नहीं जाएगी । यहां एक पत्रकार सम्मेलन में वे बोल रहे थे ।

अनुराग ठाकूर ने आगे कहा कि इस विषय में बढते हुए परिवादों की ओर सरकार गंभीरता से देख रही है । इसके लिए यदि नियमों में भी परिवर्तन करना पडे, तो सरकार इसपर विचार करने के लिए सिद्ध है । इस मंच को निर्मिती के लिए स्वतंत्रता दी है, अश्लीलता के लिए नहीं ।

क्या है ‘ओटीटी’ ?

‘ओटीटी’ का अर्थ है ‘ओवर दी टॉप’ । ऐसा भी कह सकते है कि, प्रतिष्ठानों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से दर्शकों के लिए दी सेवा, अर्थात ‘ओटीटी’ ।‘ओटीटी’ द्वारा दर्शक चलचित्र, ‘वेब सिरिज’ जैसे मनोरंजनात्मक कार्यक्रम देख सकते हैं ।

संपादकीय भूमिका 

‘ओटीटी’ के लिए ‘सेन्सॉर बोर्ड’ आवश्यक किए जाने पर ही ऐसी घटनाओं को रोकना संभव होगा । सरकार को इस दृष्टी से कार्यवाही करनी चाहिए !