भारत और चीन की सीमा पर स्थिति विकट ! – विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (दाएं)

नई देहली – भारत और चीन की सीमा पर अब भी विक‌ट स्थिति है; इसलिए कि हमारे सैनिक ऐसे स्थानों पर तैनात हैं, जो अत्यधिक धोकादायक हैं l जब तक सितंबर २०२० में चीन के परराष्ट्रमंत्री के साथ हुए सैद्धान्तिक करार के अनुसार सीमावाद पर उपाय नहीं मिलता, तब तक दोनों देशों में संबंध सामान्य नहीं होंगे, ऐसी जानकारी भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने यहां आयोजित ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में दी ।

डॉ. जयशंकर ने आगे कहा, ‘अब दोनों देशों के सैनिक कुछ क्षेत्रों से पीछे हटे हैं और कुछ सूत्रों पर चर्चा भी हो रही है । हमने चीन को स्पष्ट किया है कि हम शांति भंग नहीं करेंगे और वे समझौते का उल्लंघन नहीं कर सकते । कुछ सप्ताह पहले भारत में हुई जी २० विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के विदेश मंत्री किन गैंग के साथ सीमा की ‍वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई थी ।