रूस से पाकिस्तान भेजा गया ४० सहस्त्र टन गेहूं सरकारी अधिकारियों ने लिया हडप !

६७ अधिकारियों को किया निलंबित !

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के आर्थिक संकट में रूस द्वारा सहायता हेतु भेजे गए ४० सहस्त्र टन गेहूं सरकारी अधिकारियों ने हडप लिया। इस प्रकरण में पाकिस्तानी जांच द्वारा ६७ अधिकारियों को निलंबित कर, उन्हें ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी की गई है । पाकिस्तान में अनाज के अभाववश लोग सडकों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं । भुखमरी फैल गई है । ऐसे में सरकारी कर्मचारियों द्वारा नागरिकों की सहायता हेतु भेजे गए गेहूं हडपने से लोगों में आक्रोश फैल गया है ।

संपादकीय भूमिका

  • इससे सिद्ध होता है पाकिस्तान सहायता करने योग्य नहीं है । फिर ऐसे पाकिस्तान को सहायता करनी चाहिए ?, भारत के साथ अन्य देशों को भी इसका निर्णय लेना चाहिए !