कोहिनूर हीरा लगा रानी का मुकुट ‘टावर ऑफ लंदन’ में प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा

ब्रिटेन की रानी का मुकुट, जिस पर कोहिनूर हीरा लगा हुआ है

लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन की रानी का मुकुट, जिस पर कोहिनूर हीरा लगा हुआ है, उसे सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाने वाला है । पिछले वर्ष ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के उपरांत राजा चार्ल्स तृतीय की पत्नी रानी कंसोर्ट कैमिला को यह मुकुट सौंपा गया था ; लेकिन उन्होंने यह मुकुट पहनने से मना कर दिया था ।

इस कारण अब यह मुकुट, अन्य कुछ शाही आभूषण, प्रतीक चिन्ह, ये सब लंदन के ‘टावर ऑफ लंदन’ में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखे जाएंगे । साथ ही इनका इतिहास भी बताया जाएगा । मई माह से सामान्य नागरिकों को यह प्रदर्शनी देखने को मिलेगी ।