श्रीनगर (जम्मू-काश्मीर) – अपने को प्रधानमंत्री कार्यालय का अतिरिक्त संचालक बताकर जेड प्लस सुरक्षाव्यवस्था, बुलेटप्रूफ वाहन तथा पंचतारांकित होटल की सुविधा पानेवाले किरण भाई पटेल नामक ठग को जम्मू-काश्मीर में पुलिस ने बंदी बनाया है । पटेल के विषय में संदेह होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की, तब पता चला कि वह बनावटी अधिकारी है । उसे १० दिन पहले ही बंदी बनाया गया था; परंतु यह जानकारी गुप्त रखी गई थी ।
जम्मू-कश्मीर : गुजरात के एक शख़्स किरण भाई पटेल ने खुद को PMO का अधिकारी बताकार प्रशासन से Z+ सुरक्षा ली
◆ पोल खुलते ही पुलिस ने कर दिया गिरफ़्तार
Kiran Bhai Patel | #KiranBhaiPatel pic.twitter.com/XAcHiFfnIO
— News24 (@news24tvchannel) March 17, 2023
पटेल ने अपने ट्विटर खाता में अपनी योग्यता का उल्लेख पीएच.डी. किया था । पटेल ने फरवरी महीने में कश्मीर का दौरा किया था । उस समय उसने सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लिया था । उसने इस दौरे के अनेक वीडियो ट्विटर पर डाले थे । गुप्तचरों ने जब इस विषय में सतर्क किया, तब पुलिस ने उसकी जानकारी जुटानी आरंभ की ।
संपादकीय भूमिका
|