‘ईडी’ की छापामारी में लालूप्रसाद यादव के कुटुंबियों की ६०० करोड की संपत्ति उजागर !

दाहिने ओर लालूप्रसाद यादव

पाटलीपुत्र (बिहार) – राष्ट्रीय जनता दल के नेता तथा बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव के परिजनों पर ‘ईडी’ ने मारे छापे में १ करोड रुपयों की रोकड राशि तथा ६०० करोड रुपयों के अन्य संपत्ति की जानकारी सामने आई है । भूमि के बदले में नौकरी देने के घोटाले के प्रकरण में यह छापा मारा गया । ‘ईडी’ ने लालूप्राद यादव, उनके पुत्र, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी एवं अन्य कुछ लोगों के देश के १५ स्थानों पर यह छापा मारा था । वर्ष २००४ से २००९ के कालखंड में जब लालूप्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तब यह घोटाला हुआ था ।

संपादकीय भूमिका 

देश के राजनेता कितने भ्रष्ट होते हैं, यह बात लालूप्रासाद यादव के इस उदाहरण से स्पष्ट होती है ! देश के प्रत्येक भ्रष्ट राजनेता के पास कितनी संपत्ति होगी इसकी कल्पना भी करना संभव नहीं है ! विशेष तो यह है कि यह संपत्ति प्रामाणिकता से उनके पास से अधिग्रहित करनेवाला एक भी नेता अथवा प्रशसकीय अधिकारी देश में नहीं है । यह बात भी उतनी ही सत्य है !