भारत अब चीन के बदले जापान से अधिकाधिक चिकित्सा उपकरण आयात करेगा !

नई देहली – एम.आर.आय., अल्ट्रासोनिक आदि चिकित्सा उपकरण अब जापान से खरीदने का निर्णय भारत ने लिया है । पहले ये उपकरण चीन से खरीदे जाते थे । अब देश को चीन के उपकरणों की तुलना में अधिक अच्छे उपकरण मिलेंगे; क्योंकि जापान के उपकरणों की गुणवत्ता चीन के उपकरणों से अच्छी है । इस निर्णय से चीन को करोड़ों रुपए की हानि होनेवाली है, तो भारत के मित्र जापान को लाभ होनेवाला है । कोरोना के पश्चात भारत ने चीन से चिकित्सा उपकरणों के आयात में ५७ प्रतिशत वृद्धि की है ।

आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, सिंगापुर आदि देशों को चीन पर निर्भर रहना पड़ रहा है । क्योंकि, अधिकतर उपकरण चीन में बनाए जाते हैं । आगामी ५ वर्षों में चीन से ये उपकरण आयात करना घटाकर, जापान से मंगाने पर ध्यान दिया जाएगा ।