चीन ने पाकिस्तान को पुन: दिया ४ सहस्र करोड रुपयों का कर्ज !


इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – चीन पुन: एक बार पाकिस्तान को कर्ज देनेवाला है । पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशाक डार ने यह जानकारी दी । डार ने कहा कि, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चायना ने ४ सहस्र करोड रुपए कर्ज के लिए सहमति दी है । इस कारण पाकिस्तान में निचले स्तर पर जा रहे विदेशी मुद्रा भंडार को पुन: बढने में सहायता होगी । यह रकम ३ सप्ताह में दी जाएगी । हम कभी भी कंगाल नहीं थे और कभी होंगे भी नहीं । विदेशी मुद्रा भंडार ‘सेंट्रल बैंक ऑफ पाकिस्तान’ में केवल ३ सप्ताह के आयात के लिए शेष है । इसके पहले भी चीन ने हमें विदेशी मुद्रा भंडार बढाने के लिए कर्ज दिया है ।

संपादकीय भूमिका

पाकिस्तान अब इसी प्रकार की भीख पर जीवित रहने वाले देश के रुप में कुछ माह तक पहचाना जाएगा और इसके उपरांत उसका अस्तित्व विश्व के मानचित्र से समाप्त हो जाएगा, यह बताने के लिए अब किसी भी ज्योतिषाचार्य की आवश्यकता नहीं रही !