तुर्की और सीरिया में पुन: भूकंप से ५ लोगों की मृत्यु l

अंकारा (तुर्की) – तुर्की और सीरिया में पुन: एक बार भूकंप आया । सिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता ६.४ थी । इस कारण ५ लोगों की मृत्यु होने के साथ २९४ लोग घायल हो गए हैं । ६ फरवरी के दिन आए भूकंप के उपरांत यह भूकंप आया । इस कालावधि के बीच में भी यहां भूकंप के अल्प तीव्रता के झटके आए थे । 

यह भूकंप लेबनॉन, इस्राइल और साइप्रस देशों में भी आया । ६ फरवरी को आए भूकंप में मृतकों की संख्या ४७ सहस्र से अधिक हो गई है ।

विश्व में प्रतिवर्ष आते हैं २० सहस्र भूकंप !

राष्ट्रीय भूकंप सूचना केंद्र प्रतिवर्ष विश्व में लगभग २० सहस्र भूकंप रिकॉर्ड करता है । इनमें से १०० भूकंप ऐसे हैं, जिसमें अधिक हानि होती है । यह कुछ सेकेंड तक रहते हैं । इतिहास में सबसे अधिक समय तक रहने वाला भूकंप वर्ष २००४ में हिन्द महासागर में आया था । यह भूकंप १० मिनट तक रहा ।