रशिया तत्काल छोडें !

अमेरिका की उसके नागरिकों को सूचना !

शिया की ओर से झूठे आरोप लगाकर बंदी बनाए जाने का डर व्यक्त किया !

मॉस्को (रशिया) – अमेरिका ने रशिया में रहनेवाले उसके नागरिकों को तत्काल रशिया छोडने को कहा है । ‘रशिया के अधिकारी अमेरिकी नागरिकों को बिना कारण बंदी बना सकते हैं’, इस डर के कारण रशिया स्थित अमेरिका के दूतावास ने यह सूचना दी है ।

. दूतावास ने बताया कि, रशिया के अधिकारियों ने झूठे आरोप लगाकर अमेरिकी नागरिकों को बंदी बनाया है । उन्हें निष्पक्ष सुनवाई से वंचित किया जा रहा है । मुकदमे के समय कोई भी साक्ष्य न होते हुए भी उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं । इसी समय रूसी अधिकारियों ने अमेरिकी धार्मिक कार्यकर्ताओं के विरोध में स्थानीय कानूनों को मनमाने ढंग से लागू किया है और धार्मिक गतिविधियों में लगे अमेरिकी नागरिकों के विरोध में संदिग्ध जांच कर रहे हैं ।

२. अमेरिका की इस सूचना के विषय में रशिया के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कराव ने कहा कि, अमेरिका की यह सूचना कोई नई नहीं है; कारण इसके पूर्व भी उन्होंने अनेकों बार ऐसा किया है ।