अंकारा (तुर्की) – तुर्की एवं सीरिया में ६ फरवरी को हुए ७.८ रिक्टर स्केल के विनाशकारी भूकंप से पृथ्वी की सतह पर ३०० कि.मी. लंबी दराऱ देखी गईं ।
यूके स्थित सेंटर फॉर द ऑब्जर्वेशन एंड मॉडलिंग ऑफ अर्थक्वेक्स (कॉमेट अर्थात ‘धूमकेतु’) ने ३०० कि.मी से अधिक की दरारों के चित्र प्रसारित किए हैं, जो भूमध्य सागर के ईशान्य (उत्तरपूर्वी) सिरे से पृथ्वी पर आई हैं । इस भूकंप द्वारा हुए भारी विनाश के परिणाम जनता के सामने लाने के लिए कॉमेट ने दोनों देशों की पूर्व एवं पश्चात के छायाचित्र खींचे हैं । छायाचित्रों में भूकंप के कारण पृथ्वी में दो बडी दरारें दिखाई दे रही हैं । इनमें से एक की लंबाई १२५ कि.मी है तो दूसरी दरार उससे भी बडी है ।