पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के विषय में किए विधानों के कारण ब्रिटेन के मुसलमानों पर हो रहा है परिणाम !

ब्रिटेन की सरकार का ब्यौरा !

लंदन (ब्रिटेन) – कश्मीर के विषय में पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे विधानों के कारण ब्रिटेन के मुसलमानों पर परिणाम हो रहा है । उनमें भारत विरोधी भावनाएं भडकाई जा रही हैं । इसके साथ ही ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक समूह भारत विरोधी झूठी बातें फैला रहा है, इनसे ब्रिटेन को सतर्क रहने की आवश्यकता है, ऐसा ब्रिटेन सरकार ने आतंकवाद रोकने के लिए बनाई योजना के समीक्षा ब्योरे में कहा है ।

१. इस ब्योरे में कहा है कि, ब्रिटेन के कुछ कट्टरवादी समूह लोगों को भडकाने का प्रयास कर रहे हैं । ब्रिटेन में पाकिस्तान का एक मौलवी (इस्लाम का धार्मिक नेता) कश्मीर हिंसा को लेकर लोगों को भडका रहा है, ऐसा ध्यान में आया है ।

२. इस विषय में ब्रिटेन के गृह सचिव ने कहा कि, ब्योरे के मुद्दे तत्परता से लागू किए जाएंगे । कट्टरवाद रोकने के लिए बडे सुधार करने की आवश्यकता है ।

संपादकीय भूमिका

धर्मांध मुसलमान कहीं भी होंगे, वे धर्म के नाम पर एक-दूसरे की सहायता करने का प्रयास करते हैं, यह ध्यान में लें !