(और इनकी सुनिए…), ‘मैं हिन्दूविरोधी नहीं, मनुवादविरोधी हूं !’ – कांग्रेस नेता सिद्धरामय्या

कांग्रेसी नेता सिद्धरामय्या

बेंगलुरु (कर्नाटक) – मुझे हिन्दू धर्म का विरोधी कहा जाता है; परंतु मैं हिन्दू धर्म का विरोधी नहीं, हिन्दू ही हूं । मैं मनुवाद का विरोधी हूं, हिन्दुत्वविरोधी नहीं । हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व अलग-अलग हैं, यह प्रतिक्रिया कांग्रेसी नेता और राज्य के विरोधी दल के नेता सिद्धरामय्या ने दी है । हाल ही में उनके द्वारा हिन्दू धर्म के विषय में कहे गए आपत्तिजनक बयान की निंदा होने लगने पर, उन्होंने उपर्युक्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।

संपादकीय भूमिका 

  • क्या कभी सिद्धारामैय्या ने मनुस्मृति का अध्ययन किया है ? अध्ययन किया होता, तो ऐसी बातें न करते ! केवल दलितों के मत पाने के लिए हिन्दुओं के महान ग्रंथ पर ऐसी अभद्र टिप्पणी करना, हिन्दूविरोध ही है !
  • जिहादी आतंकवाद किस पुस्तक के कारण होता है, यह बताने का साहस सिद्धरामैया कभी नहीं करेंगे ; परंतु हिन्दू सहिष्णु हैं, इसलिए वे उनके धर्मग्रंथ पर अभद्र टिप्पणी करने का दुस्साहस करते हैं !