नई देहली – भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए ‘वाट्सएप फुड डिलिवरी’ योजना का शुभारंभ किया है । इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को अपनी टिकट के ‘पीएनआर’ क्रमांक (नंबर) का प्रयोग करना होगा । यात्री ८७५०००१३२३ क्रमांक पर भोजन मंगवा सकेंगे । इसके द्वारा यात्री अपने इच्छित रेस्टोरेंट से भोजन मंगवा सकेंगे ।
प्रथम चरण में ग्राहकों को ई-टिकट आरक्षित क्रमांक पर संदेश भेजा जाएगा । इस संदेश में उनको जालस्थल की मार्गिका (लिंक) भेजी जाएगी । उस पर क्लिक करने के उपरांत यात्री ई-केटरिंग की सुविधा चयन कर सकेंगे । इस विकल्प से यात्री रेल स्थानकों पर उपलब्ध इच्छित रेस्टोरेंट से भोजन मंगवा सकेंगे । इसके लिए यात्रियों को अलग एप डाऊनलोड करने की आवश्यकता नहीं है ।