नई देहली – अमेरिका में कैलिफोर्निया के सेन्ट जान्स उद्यान से छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले की चोरी होने की घटना हुई है । इस पुतले को काटकर चोरी किया गया है । पुलिस इस घटना की जांच कर रही है । पूना से भेंट स्वरुप महाराज का पुतला दिया गया था । उत्तर अमेरिका में छत्रपति शिवाजी महाराज जी का यह एकमात्र पुतला था । इस घटना के उपरांत संपूर्ण शहर में नाराजगी है तथा शिव प्रेमियों ने दु:ख व्यक्त किया है ।
The only statue of #ChhatrapatiShivajiMaharaj in North America was stolen from a park in #California’s San Jose city.https://t.co/dX9a0AveCB
— IndiaToday (@IndiaToday) February 7, 2023
सेन्ट जोन्स पार्क विभाग ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि, उद्यान से छत्रपति शिवाजी महाराज जी का पुतला गायब हुआ है । यह बताते हुए हमें अत्यंत खेद हो रहा है; लेकिन यह पुतला कब चोरी हुआ , इस विषय में अभी तक जानकारी नहीं मिली है । हम पुतले की खोज कर रहे हैं और जितनी जल्दी संभव हो उतनी जल्दी पुतला ढुंढेंगे ।