कोलीकोड (केरल) – देश में सरकार का विरोध करना सही है; परंतु इससे देश के विरुद्ध द्वेष नहीं होना चाहिए, ऑल केरल जमी-इय्याथुल उलेमा के ‘एपी कंथापुरम अबुबकर मुस्लियार’ समूह के छात्र गट की राज्य बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है ।
The Sunni Students' Federation (SSF) has said the ruling dispensation of the country should be "corrected" but not by creating hatred against the nation.https://t.co/F4pXEAyBHS
— Economic Times (@EconomicTimes) January 30, 2023
प्रस्ताव में कहा गया है कि संघ परिवार की द्वेष की राजनीति की प्रतियोगिता करने के लिए कोई द्वेष फैलाने वाली नीति नहीं होनी चाहिए । हमारा देश सदियों से धर्मनिरपेक्ष रहा है । उसकी संस्कृति को कलंकित नहीं किया जाना चाहिए ।