इसके पूर्व चीन ने उसे बचाने का किया था प्रयास !
न्यूयॉर्क – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को ‘अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित किया है । मक्की लष्कर-ए-तोयबा का प्रमुख और मुंबई पर हुए आक्रमण के मुख्य सूत्रधार हाफिज सईद का साला है । उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के कारण अब उसकी विश्वभर में जितनी भी संपत्ति है वह जप्त की जाएगी । इससे आगे मक्की अब हथियार नहीं खरीद सकेगा और न ही अधिकार क्षेत्र के बाहर यात्रा कर सकेगा । भारत और अमेरिका ने पहले ही मक्की को उनके देश के कानून के अनुसार आतंकवादी घोषित किया है । मक्की पैसा जमा करने में, युवकों को आतंकवादी बनाने में, साथ ही भारत में (विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में ) आक्रमण करने की योजनाओं में लिप्त था ।
India welcomes the decision of UN Security Council's ISIL and Al-Qaida Sanctions Committee to list Lashkar-e-Tayyiba terrorist Abdul Rehman Makki, who is also the brother-in-law of LeT leader Hafiz Saeed.pic.twitter.com/Oht1zCEij4
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 17, 2023
पिछले वर्ष जून में चीन ने मक्की को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने के भारत के प्रयासों में रोडा अटकाया था; परंतु इस समय चीन ने मक्की का समर्थन नहीं किया ।